मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Kairana News
Kairana News : मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। शुक्रवार को एनजीओ निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। Kairana News

बताया कि विगत एक दशक से देश के अंदर मॉब लिंचिंग की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हुई है, जिसमें धर्म विशेष के अलावा अन्य धर्मों एवं जाति के लोगो को भी निशाना बनाया जा रहा है। मॉब लिंचिंग की घटना किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। मॉब लिंचिंग में किसी भी धर्म अथवा जाति के व्यक्ति की हत्या किया जाना पूरी तरह से अनुचित एवं कानूनी अपराध है। दुनिया का प्रत्येक धर्म इंसानियत को जिंदा रखने की शिक्षा देता है। वर्ष-2010 से 2017 तक देशभर में मॉब लिंचिंग की कुल 63 घटनाएं हुई है, जिनमें 28 लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया।

जबकि 124 लोग घायल हुए है। इन सात वर्षों में मारे गए कुल लोगो में से 24 मृतक मुस्लिम समाज से थे। वर्ष-2014 के बाद से देश में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं में से 78 फीसदी अकेले राजस्थान में घटित हुई है। इसके अलावा, देश के अन्य राज्यों में भी धर्म अथवा जाति के नाम पर लोगो को मॉब लिंचिंग का शिकार होना पड़ा है। ज्ञापन-पत्र में मॉब लिंचिंग की घटनाओं से सख्ती के साथ निपटने की मांग की गई है। इस दौरान शेरम अंसारी, कुर्रत मेहदी, सुहैल झंडू, माज चौधरी, सौरव चौहान, आवेश चौहान आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बीजेपी बताए बुटाना में यूनिवर्सिटी कहां गयी? राईस मिल का क्या हुआ: दीपेन्द्र हुड्डा