Haryana News: हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा रेलवे लाइन जोड़ने की मांग

Haryana News
Haryana News: हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा रेलवे लाइन जोड़ने की मांग

Haryana News:  चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा रेलवे लाईन से जोड़ने की मांग की। उन्होंने यहाँ जारी बयान में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा की थी उसके बाद पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव व वर्ष 2017 में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अग्रोहा धाम के वार्षिक महासम्मेलन में हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा की थी और 2022-23 के केंद्रीय रेल वार्षिक बजट में हिसार, अग्रोहा, सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाईन की मंजूरी दे दी गई थी।

उसके बाद भी अग्रोहा, फतेहाबाद, सिरसा को रेलवे लाईन से जोड़ा नहीं गया जिससे स्थानीय लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार सरकार ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बनने जा रहे कैंसर हॉस्पिटल को मंजूरी नहीं दी।