श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस का रूट बदलने की मांग

Sriganganagar-Kota Express

जागरूक नागरिकों ने प्रधानमंत्री के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन का रूट श्रीगंगानगर वाया सादुलशहर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़ रखने की मांग को लेकर सोमवार को शहर के जागरूक नागरिकों ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन पूर्व में श्रीगंगानगर से चलकर सादुलशहर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा व सूरतगढ़ होते हुए जयपुर पहुंचती थी। अब श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन का रूट बदल दिया गया है।

इस कारण यह ट्रेन श्रीगंगानगर से चलकर रायसिंहनगर-सूरतगढ़ होते हुए जयपुर पहुंचेगी। इसे हनुमानगढ़, सादुलशहर, पीलीबंगा के विद्यार्थियों तथा यात्रियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेल विभाग की ओर से लिए गए इस निर्णय में हनुमानगढ़ जिले के विद्यार्थियों तथा क्षेत्र के यात्रियों की अनदेखी की गई है। ज्ञापन में श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन का रूट पूर्व की भांति रखे जाने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट कमलेश भादू, सीताराम, पंकज लखासर, सुशील गोदारा, संदीप, कुलदीप सहारण, शेषकरण मुंजाल, त्रिलोक धारणिया, पारसमणी, सतपाल धारणिया आदि शामिल थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।