हनुमानगढ़। मधु क्रांति के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग के संबंध में बी-कीपर्स वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले मधुमक्खी पालकों ने मंगलवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। बी-कीपर्स वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष रमेश कुमार के अनुसार मधु क्रांति बी-कीपर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मधुमक्खी पालकों को बरगलाकर भारत में उत्पादित शहद को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से और एक्सपोर्ट कंपनी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर बदनाम किया जा रहा है। Hanumangarh News
इससे एक्सपोर्ट कंपनियों को विदेश से जो एक्सपोर्ट ऑर्डर मिल रहे थे वह कैंसिल हो रहे हैं। उसके कारण भारतीय मधुमक्खी पालकों के शहद की खरीदारी एक्सपोर्ट कंपनियों की ओर से नहीं की जा रही। उन्होंने मांग की कि भारत में उत्पादित शहद को निर्यात करने के लिए मधु क्रांति के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाकर वार्ता के लिए आदेशित किया जाए। इससे ही भारतीय मधुमक्खी पालन का निर्यात किया जा सकेगा और शहद की खरीद प्रारंभ हो सकेगी। इस मौके पर मानसिंह, छोटूराम, रिंकू भार्गव सहित कई अन्य मधुमक्खी पालक मौजूद थे। Hanumangarh News
MGNREGA Workers Protest: शहरी मनरेगा श्रमिकों ने नगर परिषद कार्यालय में किया प्रदर्शन