सांप्रदायिक बयानबाजी पर रोक लगाए जाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

Kairana
Kairana सांप्रदायिक बयानबाजी पर रोक लगाए जाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

कैराना। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर अनुचित व सांप्रदायिक बयानबाजी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। बुधवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि विगत कुछ वर्षों से देश के मुख्य अल्पसंख्यक समाज को विभिन्न माध्यमों से निशाना बनाया जा रहा है।

नरसिंहानंद गिरी ने अपनी बयानबाजी से देश का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। नरसिंहानंद द्वारा मानवता एवं सद्भावना के दूत पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ अकाल्पनिक व अशोभनीय टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी से केवल मुस्लिम समाज ही नही, बल्कि मानवता पर विश्वास रखने वाले अन्य धर्म के लोगो की भावनाएं भी आहत हुई है। इस तरह के बयानबाजी से समुदायों के बीच दूरियां बढ़ती है और देश का विकास भी बाधित होता है। इन बयानों से सर्वाधिक नुकसान देश का होता है। पत्र में नरसिंहानंद व उससे जुड़े लोगों की गहनता से जांच कराए जाने तथा सांप्रदायिक बयानबाजी पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान शेरम अंसारी, फरमान सिद्दीकी, शुऐब अंसारी, उमैर खान, फैसल अली व उवैस उस्मानी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here