मतदाता सूची की त्रुटियों में संशोधन करने की मांग

भारत निर्वाचन आयोग के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ की मतदाता सूची की त्रुटियों में संशोधन करने की मांग के संबंध में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के नाम जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपा। मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया कि हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में काफी गलतियां हैं। उदाहरण के तौर पर एक वार्ड कई भाग संख्या में बंटा हुआ है। इस कारण विधानसभा व लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को वोट डालने में काफी परेशानी हुई। एक परिवार के वोट अलग-अलग बूथों पर बंटे होने के कारण भी कई मतदाता अपना वोट डालने से वंचित रह गए। Hanumangarh News

इस कारण मतदान का प्रतिशत भी कम रहा। उक्त खामी के कारण चुनावों के समय मतदाता को पर्ची वितरण नहीं हो सकी। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि मतदाता सूचियों में जो त्रुटियां हुई हैं वे तकनीकी खामियों की वजह से हुई हैं या जानबूझकर की गई हैं इसकी जांच करवा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मतदाता सूचियों की त्रुटियों को दुरुस्त करवाया जाए। इस मौके पर विजय जोशी, आलोक शर्मा, केशव पाल, राजन अरोड़ा, उदयपाल चिरानिया, पुरुषोत्तम सोनी, आकाश कुमार, विशु वर्मा, विपिन शर्मा, नंद किशोर, राकेश गोयल, प्रतीक तंवर सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। Hanumangarh News

आरोपी पीसी रिमांड पर, चोरीशुदा जेवरातों व नकदी बरामदगी के होंगे प्रयास