NTA Exam Scam: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (Students Federation of India) ने केन्द्र सरकार से नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार एवं कुप्रबंधन की जांच करवाने की मांग केन्द्र सरकार से की है। इस संबंध में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया राज्य कमेटी राजस्थान के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला कलक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन कर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। NEET-UG Result
भ्रष्टाचार का आरोप नीट-यूजी को लेकर भी सामने आ रहा है
एसएफआई प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने कहा कि 4 जून को नीट-यूजी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई शिकायतें सामने आ रही हैं, जो एनटीए के परीक्षा संचालन की पारदर्शिता पर सवाल उठा रही हैं। एक केंद्रीकृत संस्था एनटीए की नीट जैसी प्रवेश परीक्षा में इस तरह का कुप्रबंधन होना चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जिस तरह से एनएमसी और एनटीए मिलकर मेडिकल शिक्षा का निजीकरण कर रहे हैं, वह देश के भविष्य के लिए खतरनाक है। मेडिकल क्षेत्र में राज्य आधारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रणाली को बदलने के लिए अंतहीन भ्रष्टाचार का तर्क था, अब यही अंतहीन भ्रष्टाचार का आरोप नीट-यूजी (NEET-UG Result) को लेकर भी सामने आ रहा है। NEET-UG Result
एनटीए ने एक बयान में लापरवाही से कहा है कि इस साल के रिजल्ट में ग्रेस मार्किंग भी हुई है। लेकिन इस साल परीक्षा से पहले एनटीए की ओर से प्रकाशित दिशा-निर्देशों में कहीं भी इस ग्रेस मार्किंग योजना का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इसकी तत्काल पारदर्शी और निष्पक्ष जांच करवाई जानी आवश्यक है। उन्होंने एनटीए को खत्म करने और इसके अब तक के सभी घोटालों की जांच करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र सरकार से की। इस मौके पर बसकरी, योगेश, कंचन बाला, वन्दना यादव, पूनम, अंजली, ममता, प्रियंका, रेणु सैन, पूजा रानी सहित कई अन्य एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद थे। NEET-UG Result
Trending News: अचानक पत्नी हो गई लापता, पति ने ढूंढा तो 16 फुट लंबे अजगर के पेट में मिली!