विरोध प्रदर्शन कर किया चक्काजाम
उपखंड अधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सिकन्दर जाटू के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम युवकों ने बीजनोर रेल दुराचार मामले में आरोपी कमल शुक्ला का फांसी देने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन के दौरान एक बार युवकों के हगामें के चलते सांकेतिक चक्काजाम के दौरान स्थिति तनाव पूर्ण हो गई थी। मगर उपस्थित ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने स्थिति को नियन्त्रण में कर लिया। सांकेतिक चक्का जाम के बाद कमल शुक्ला के पुतले का दहन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सिकन्दर जाटू के नेतृत्व में कस्बे के शितला बाजार से रवाना होकर जुलूस के रूप में कस्बे के मुख्य बाजार से होकर नारेबाजी करते हुए मिनीसचिवालय के सामने पहुंचे। जहां पर पुतले को सड़क मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया। जिस कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं ट्रैफिक इन्चार्ज चरणदास कटारिया ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को समझाकर मामला शांत किया। पुतला दहन के बाद युवकों ने मिनीसचिवालय में उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बीजनोर रेल दुराचार मामले में आरोपी कमल शुक्ला को फांसी की सजा देने की मांग की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।