केन्द्र से नशे की समस्या के खात्मे के लिए राष्ट्रीय ड्रग पॉलिसी की मांग

Demand of National Drug Policy for the elimination of addiction problem from the Center

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केन्द्र से नशे की समस्या से पार पाने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने का आग्रह किया है। कैप्टन सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि वो गृह, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों को इस महत्वपूर्ण मसले को गंभीरता से सुलझाने की सलाह दें।

नशे की समस्या पंजाब की अकेली नहीं बल्कि देश व्यापी है ,इसलिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री खुद इसमें दखल दें। उन्होंने पत्र में पंजाब की पाकिस्तान के साथ लगती 553 किलोमीटर सीमा तथा देश की सुरक्षा के लिहाज से नार्को आतंकवाद से पैदा हुई सुरक्षा चिंताओं का जिक्र किया जो पंजाब के संदर्भ में चिंताजनक है।
कैप्टन सिंह ने कहा कि नशे आज एक वैश्विक समस्या बन गया है जिसकी व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर बड़े स्तर पर सामाजिक-आर्थिक कीमत अदा करनी पड़ रही है। पिछले दो दशकों में नशे की तस्करी बढ़ने से देश में भी खतरनाक स्थिति हो गयी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।