15 जुलाई तक दस्तावेज़ जमा नहीं करवाए तो रद्द होगा आवेदन
चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा खेल कोटे से रोजगार हेतु आवेदन करने वाले सभी खिलाड़ी अपने दस्तावेजों की प्रतियां 15 जुलाई तक खेल निदेशालय में दस्ती तौर पर जमा करवायें अन्यथा उनके आवदेन पत्र रद्द कर दिये जाएंगे। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की रोजगार नीति के तहत 12 अप्रैल को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
इसके लिए अनेक अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों ने आॅनलाइन आवेदन किया था परन्तु ऐसे खिलाड़ियों ने अपने आवेदनों के साथ अपेक्षित दस्तावेज नहीं लगाये। इसके चलते खिलाड़ियों के आवेदन पत्र अधूरे एवं कमियों से युक्त पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी 15 जुलाई तक अपना शैक्षणिक प्रमाण, खेल प्रमाण पत्र, हरियाणा का रिहायशी प्रमाण पत्र सहित अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों को खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा, सैक्टर-3, नजदीक माजरी चौक, पंचकूला में दस्ती तौर पर जमा करवा दें अन्यथा उनके आवदेन रद्द कर दिये जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 0172-2583082, 2585045 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।