हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत इंटरशिप में ड्यूटी दे रही युवतियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपकर योजना के तहत मिलने वाली राशि दिलवाने की मांग की। युवतियों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत इंटरशिप लगी हुई हैं। Hanumangarh News
उन्होंने लगातार दो वर्ष तक इंटरशिप में डयूटी दी है लेकिन उन्हें जुलाई 2023 से लेकर अब तक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता की राशि नहीं मिली है। उन्होंने कई बार रोजगार कार्यालय में सम्पर्क किया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। युवतियों ने बेरोजगारी भत्ता दिलवाने के साथ दो साल का अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने की भी मांग की। इस मौके पर निशा, कंचन, सरोज, सूरज, पिंकी, राजपाल, शारदा, अमनदीप, कोमल, विनीता, सुनीता, राजवीर, कुलदीप, जसविन्द्र व डिम्पल मौजूद थीं। Hanumangarh News
इस कम्पनी की ‘अनूठी पहल’, एक रुपए में मिलेगी डॉक्टर की सेवाएं!