कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: युवक ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कैराना-पठेड़ मार्ग पर लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए बसों के संचालन की मांग की है।यमुना खादर क्षेत्र के गांव पठेड़ निवासी संदीप नामक युवक ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से उत्तर-प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम शामली के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रार्थना-पत्र भेजकर बताया कि गांव पठेड़ से कैराना तक परिवहन की कोई व्यवस्था नही है। Kairana News
इस मार्ग पर करीब 13 गांव लगते है। इसके अलावा, क्षेत्र में आसपास कोई हॉस्पिटल भी मौजूद नही है, जिसके चलते इन गांवों के बाशिंदों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। युवक ने कैराना से पठेड़ तक बसों के संचालन की मांग की है। वहीं, प्रार्थना-पत्र के जवाब में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शामली द्वारा संयुक्त रूप से उक्त मार्ग का सर्वे करके मिनी बसों के संचालन की संस्तुति की रिपोर्ट शासन को प्रेषित किये जाने की बात कही गई है। Kairana News