हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

Hanumangarh News

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (Indian Federation of Working Journalists Hanumangarh unit) हनुमानगढ़ इकाई ने टोंक के पत्रकार अजीत सिंह शेखावत और कैमरामैन धर्मेंद्र पर हमला करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई है। इस संबंध में आईएफडब्ल्यूजे जिलाध्यक्ष राजू रामगढिय़ा के नेतृत्व में पत्रकारों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजू रामगढिय़ा ने कहा कि टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में सडक़ अवरोध कर प्रदर्शन कर रहे लोगों तथा डॉ. किरोड़ी लाल मीना के सम्बोधन के दौरान पीटीआई के स्थानीय संवाददाता अजीत सिंह शेखावत व उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला किया गया। Hanumangarh News

इस सुनियोजित ढंग से किए गए हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई और उनके कैमरे और माइक तोड़ दिए गए। उसके पश्चात कैमरे को जला भी दिया गया। जैसे-तैसे दोनों ने डॉ. किरोड़ी लाल मीना से सुरक्षा की गुहार लगाई। जब तक उन्हें उन्मादी भीड़ में सम्मिलित आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचाया जाता तब तक गंभीर चोटें लगने से वह वहीं गिर पड़े। बमुश्किल उनकी जान बच पाई। इस निंदनीय जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। राजू रामगढिय़ा ने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे की ओर से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग विगत आठ वर्षों से लगातार उठाई जा रही है।

संगठन की ओर से पत्रकारों की इस प्रमुख मांग को लेकर विगत सरकार के समय दो बार विधानसभा का घेराव भी किया गया था। ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की गई कि टोंक के घटनाक्रम में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी करवाए जाएं। साथ ही आईएफडब्ल्यूजे संगठन के प्रतिनिधियों को अपना समय प्रदान करें ताकि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू सहित अन्य मुद्दों को उनके समक्ष प्रत्यक्ष रखा जा सके। इस मौके पर कपिल शर्मा, राजेश अग्रवाल, चन्द्रपाल पंवार सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद थे। Hanumangarh News

Bindora: बेटा-बेटी का भेद समाप्त करने के उद्देश्य से निकाला भतीजी का बिंदोरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here