ग्रामीण बोले: आबकारी विभाग दे रहा है कोरे आश्वासन
सच कहूँ/राजू, ओढां। कस्बा रोड़ी में मंदिर के निकट से शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री व जिला आबकारी अधिकारी को मांग पत्र भेजा है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर रोष व्यक्त करते हुए पब्लिक एप पर शिकायत भेजी थी। जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शराब ठेका हटाने को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जिला आबकारी अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र भेजते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
ग्रामीण औमप्रकाश, मदन गोपाल, जसविंदर सिंह व जीवन सिंह ने बताया कि जिस जगह शराब ठेका है उसके निकट ही पुरातन शिव मंदिर स्थित है। जहां सुबह-शाम श्रद्धालु आते-जाते रहते हैं। ऐसे में पियक्कड़ शराब के नशे में इधर-उधर घूमते रहते हैं। जिसके चलते मुख्यत: महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। इसके अलावा मंदिर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शराब ठेके के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि शराब ठेका मंदिर के केवल 25 फुट ही दूर है। जोकि नियमानुसार भी उचित नहीं है। महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सांय के समय जब मंदिर पर आती हैं तो ठेके पर पियक्कड़ों की भीड़ लगी रहती है। शराबी नशे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।