कर्मचारियों की आयु की गणना उसके कार्यभार
ग्रहण करने के समय से की जानी चाहिए : दिसवार
सच कहूँ/रघबीर सिंह
लुधियाना। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नगर निगम में लंबे समय से सफाईकर्मी-सीवरमैन के तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए उम्र की शर्त तय की है, जो कर्मचारियों के साथ पूरी तरह से धक्केशाही है। लंबे समय से कच्चे कर्मचरियों की नगर निगम में काम करते हुए उम्र पार हो चुकी हैं और अब सरकार पुराने कर्मचारियों के स्थान पर उम्र शर्त लागू कर उन्हें धोखा दे रही है। उक्त विचारों का प्रगटावा सफाई कर्मचारी आंदोलन के स्टेट कन्वीनर सुभाष दिसावर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव स्थानीय शासन विवेक प्रताप सिंह (आईएएस) को मांग पत्र सौंपने के पश्चात प्रैस को जारी किए गए ब्यान में किया।
ये भी पढ़ें: रविवार 12 बजे होगा हिंदू नेता सुधीर सूरी का संस्कार
दिसावर ने कहा कि जो कर्मचारी लंबे समय से बेशक ठेकेदारी प्रथा के तहत या डीसी रेट पर काम कर रहे हैं उनकी नौकरी करते हुए उम्र बढ़ी है (ओवर ऐज) हुए है इस लिए उसकी उम्र की गणना उस समय से की जानी चाहिए जब वह सेवा में शामिल हुआ था (नौकरी ज्वाइन की थी)। दिसावर ने कहा है कि आंदोलन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पंजाब राज्य के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों, नगर पंचायतों में मैनुअल स्कैवेंजिंग एक्ट 2013 और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू किया जाना चाहिए व सीवरेज/सेप्टिक टैंक की मैन्युअल सफाई पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए
जिस सीवरेज कर्मचारी की सीवरेज सफाई करते समय जहरीली गैस चढ़ने के कारण मौत हो चुकी है और उसके परिवार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार अभी तक 10 लाख रुपए का मुआवजा नहीं दिया गया है, उन्हें तुरंत जारी किया जाए और परिवार के एक सदस्य को पक्की नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा है कि इसके अतिरिक्त सभी नगर निगमों, नगर परिषदों, नगर पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मियों/सीवरमैनो को भी की भी पक्का लिया जाए। दिसावर ने बताया कि सफाई कर्मचारी आंदोलन के प्रतिनिधी मंडल को प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उनकी जायज मांगों को शीघ्र अति शीघ्र लागू करवाया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में मैडम रमणा किशन, अजय कुमार, विजय पाल, देवेंद्र बबलू, हीरा लाल, बुद्ध राम व अन्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।