हिंगोखेड़ी के लापता युवक की बरामदगी की मांग

Kairana News
Kairana News: हिंगोखेड़ी के लापता युवक की बरामदगी की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव हिंगोखेड़ी के ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस से एक दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक को बरामद किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंगोखेड़ी निवासी प्रदीप चौहान अपने परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ में कैराना कोतवाली में पहुंचा। बताया कि उसका 23 वर्षीय भतीजा सचिन चौहान विगत गुरुवार को कैराना निवासी अपने साथी के यहां दीपावली की मिठाई देकर आने की बात कहकर घर से आया था। लेकिन वह देर शाम तक घर वापिस नही पहुंचा। Kairana News

जिस पर उन्होंने युवक की तलाश शुरू की। बताया कि उन्हें युवक की बाइक कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक शाखा के निकट लावारिस हालत में खड़ी मिली, जबकि उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। युवक को आसपास व रिश्तेदारी में काफी तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से युवक को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज करके लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।

युवक का आईटीबीपी में हुआ है चयन | Kairana News

विगत गुरुवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस में सेलेक्शन हुआ है, जिसे आगामी 28 नवंबर को प्रशिक्षण के लिए जाना है। युवक के अचानक लापता हो जाने से परिजन परेशान है। सोशल मीडिया पर भी युवक के लापता होने की खबरे निरन्तर वायरल हो रही है। परिजनों ने पुलिस से लापता युवक को शीघ्र बरामद करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here