वोट मांगने वाले विधायकों-मंत्रियों को करेंगे घेराव
-
कहा-पिछले चुनावों में किए वायदों की दिलवाएंगे याद
पटियाला (खुशवीर सिंह तूर)। ठेका मुलाजिमों द्वारा पक्के रोजगार की मांग को लेकर शनिवार को शुरू दो दिवसीय प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। रविवार को प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने ऐलान किया कि ठेका मुलाजिमों की तरफ से वोट मांगने गांवों में आने वाले विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। उन्हें पिछले चुनाव के समय किए वादे याद दिलाए जाएंगे, वहीं अब तक वादे पूरे नहीं होने का कारण भी पूछेंगे। साथ ही बेरोजगारों ने 15 जुलाई को पटियाला में अपने बच्चों और परिवारों समेत प्रदेश स्तरीय रोष रैली करने का भी ऐलान कर दिया गया है।
ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के प्रांतीय नेताओं वरिदर सिंह मोमी, शेर सिंह खन्ना, रणधीर सिंह, परमिदर सिंह, सतनाम सिंह, राय साहब सिंह ने कहा कि वाटर सप्लाई, बिजली, सेहत, विद्या, ट्रांसपोर्ट और पब्लिक विभाग लोगों की सुविधाएं देने के लिए ही अस्तित्व में लाए गए थे। अब केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की बुनियादी जरूरतों की पूर्ति करने वाले इन पब्लिक विभागों को निजी कंपनियों के हवाले किया जा रहा है। जिसके साथ ठेका कर्मचारियों का रोजगार खतरे में है। जिसके मद्देनजर ठेका कर्मचारियों, मजदूरों और किसानों को अपने भविष्य को बचाने के लिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
ये हैं मोर्चा की मुख्य मांगें
- समूह विभागों में इनलिस्टमेंट, ठेकेदारों, कंपनियों, सोसायटियों, कांट्रैक्चुअल, आउटसोर्सिंग, वर्कचा?र्ज्ड, डेलीवेज, एडहाक, मान भत्ते द्वारा भर्ती ठेका मुलाजिमों को संबंधित विभाग में लाकर रेगुलर किया जाए।
- विभागों के ठेका मुलाजिमों की छंटनी बंद की जाए और छंटनी किए वर्कर बहाल किये जाएं।
- समूह विभाग का पंचायतीकरण, निजीकरण करना बंद किया जाए और पुनर्गठन के नाम पर पदों को खत्म करने का फैसला वापस लेकर खत्म पोस्टें बहाल की जाएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।