जलालाबाद में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

Fazilka News
Jalalabad News: जलालाबाद में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

दफ्तर के बाहर खड़ी की कूड़े व मृत पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां | Fazilka News

  • कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी | Fazilka News

जलालाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Jalalabad News: जलालाबाद में सफाई कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। नगर काउंसिल दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने कूड़े और मृत पशुओं से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर दीं और आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे, जिसमें हाईवे जाम करने की भी योजना शामिल है। Fazilka News

सफाई सेवक यूनियन के अध्यक्ष सनी ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग काफी समय से चल रही है। तीन महीने पहले विधायक ने इसे लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कर्मचारियों का कहना है कि वे नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी के दफ्तर के कई चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या की सुनवाई नहीं हुई।

76 सफाई कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे। सोमवार को नगर काउंसिल के मुख्य गेट पर कूड़े से भरी ट्रालियां खड़ी कर उन्होंने अपना आक्रोश जाहिर किया। इस बीच, नगर काउंसिल के ईओ गुरदास सिंह ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। वे दफ्तरी काम से बाहर गए हुए थे और लौटने के बाद समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– Kisan News: किसानों का बड़ा ऐलान, इस तारीख से किसान दिल्ली करेंगे कूच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here