हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत अध्यापक एल 1 विशेष शिक्षा भर्ती में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों ने उनकी प्रशैक्षिक योग्यता की ऑनलाइन जांच व शीघ्र पदस्थापन/नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी करने की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी को ज्ञापन सौंपा। पंकज सिंह, अक्षय कुमार, सौरभ सहित अन्य चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि कार्यालय निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं। Hanumangarh News
अधिकारिक वेबसाइट के जरिए जांच की मांग | Hanumangarh News
सभी जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए इन आदेशों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत अध्यापक एल 1 विशेष शिक्षा भर्ती में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की प्रशैक्षिक योग्यता की ऑनलाइन जांच भारतीय पुनर्वास परिषद की अधिकारिक वेबसाइट के जरिए किए जाने को कहा गया है। इसलिए इन आदेशों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शीघ्र जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को प्रशैक्षिक योग्यता की जांच व नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएं। इस मौके पर संदीप कुमार, विशाल, रजत आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: श्रीगंगानगर को मिलने जा रही है अमृतसर के लिए ट्रेन की सौगात