विस विस्तारक शिष्ठमंडल के साथ दिल्ली रवाना
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तथा विधानसभा विस्तारक मोहनलाल बेदी रावला एक शिष्टमण्डल के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिला विस्तारक मोहनलाल बेदी केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अर्जुनराम मेघवाल के नेतृत्व में दिल्ली में केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे तथा उनसे भारतमाला योजना के तहत पूर्व में हुए सर्वे अनुसार नैशनल हाईवे सड़क निर्माण की मांग करेंगे। मोहनलाल बेदी ने बताया कि भारतमाला योजना के तहत स्वीकृत श्रीगंगानगर पदमपुर बाईपास से करणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रावला, खाजूवाला (बैरियांवाली), दन्तौर तक का निर्माण होना प्रथम चरण में प्रस्तावित है, जिसकी लम्बाई 275 किमी. है। इसके टैंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब घड़साना से आगे इसका रूट बदल दिया गया है। अब इसे घड़साना से रावला, बैरियांवाली (खाजूवाला) की बजाय इसे घड़साना से रोजड़ी, छत्तरगढ़, सत्तासर, 682 हैड, पुगल किया गया है।
बेदी ने कहा कि घड़साना से रोजड़ी, छत्तरगढ़, सत्तासर, 682 हैड, पुगल इस रूट की लम्बाई भी 80 किमी. अधिक है तथा इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के साथ यहां घना वन क्षेत्र भी है और रूट से भूमि अधिग्रहण भी बड़े स्तर पर होना प्रस्तावित है, जबकि घड़साना से रावला, खाजूवाला पूर्व में प्रस्तावित रूट में भूमि अधिग्रहण नहीं करनी पड़ेगी तथा अर्थवर्क भी नहीं करना पड़ेगा। इस रूट में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है। यहां सिंचित क्षेत्र की विकासशील ‘ए’ क्लास कृषि मण्डियां व जिप्सम के अपार भण्डार हैं एवं सीमा क्षेत्र के साथ-साथ लगभग 40 ग्राम पंचायतें व 2 पंचायत समितियां, बीएसएफ मुख्यालय, सबसे ज्यादा बीओपी व राजस्थान का सबसे बड़ा ईन्ट उद्योग भी इसी रूट पर है। भारतमाला सड़क बनती है तो लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। बेदी ने मांग की है कि पूर्व में जो सर्वे रावला व घड़साना देकर करवाया गया था, उसी के आधार पर इस रोड़ का निर्माण करवाकर रावला व घड़साना दोनों तहसीलों को जोड़ा जाये।