जमाबंदी के आधार पर ही नरमे की सरकारी खरीद की मांग

Government purchase of narma

सरकारी खरीद में गिरदावरी की बाधा, नरमे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर पहुंचे कलक्ट्रेट

  • एडीएम-एसडीएम व कार्यवाहक तहसीलदार से मिले

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नरमा की सरकारी खरीद में अब फिर गिरदावरी पहचान पत्र की अनिवार्यता आड़े आ गई है। सीसीआई अधिकारी गिरदावरी पहचान पत्र जमा कराने के बाद ही नरमा खरीद की बात कह रहे हैं जबकि किसान जमाबंदी पर खरीद करने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं कृषि उपज मंडी समिति की ओर से 15 अक्टूबर तक जिन किसानों को टोकन जारी किए गए थे उनमें से भी कई किसानों की नरमा फसल की खरीद नहीं की जा रही। ऐसे में किसान दस्तावेजों को पूरा करने के लिए चक्करघिन्नी बना हुआ है।

बावजूद इसके उसकी कृषि जिन्स मण्डी में नहीं बिक रही। इसी समस्या को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले दो-तीन किसान अपनी नरमे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत व एडवोकेट रघुवीर सिंह वर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक असीजा, उपखण्ड अधिकारी कपिल यादव व कार्यवाहक तहसीलदार दानाराम मीणा से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।