प्रधानमंत्री की अपील के दौरान बिजली की मांग में गिरावट

Electricity Declines

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीये जलाने की अपील के दौरान देश में 2049 बजे से लेकर 2109 बजे तक बिजली की मांग में 32000 मेगावाट की गिरावट दर्ज की गयी। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया था। बिजली मंत्री आर के सिंह ने ट्वीट कर कहा, ह्लप्रधानमंत्री की अपील का लोगों ने बेहद गर्मजोशी से समर्थन किया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी दिखाते हुए दिये जलाए। इस दौरान बिजली की मांग में 32000 मेगावाट की गिरावट दर्ज की गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।