शहर में नशा तस्करों के खिलाफ संगठन हुए लामबंद
-
डीसी-एसपी व डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
सच कहूँ/विनोद शर्मा फतेहाबाद। गत दिन स्थानीय रामनिवास मोहल्ला निवासी जोगेश कुमार (Jogesh Murder Case) की नशा तस्करों द्वारा निर्मम हत्या कर देने के रोष स्वरूप विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह व समाजसेवी उग्रसेन बिश्नोई के आह्वान पर कृष्णा सेवा समिति धर्मशाला में एकत्रित हुए। बैठक उपरांत संगठन पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय पहुंच जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम व डीएसपी को शहर में गुंडा तत्वों पर नकेल कसने बाबत मांग-पत्र भी सौंपा।
जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संगठन पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि फतेहाबाद की अमन-शांति को गुंडा तत्वों द्वारा भंग नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई अधिकारी या पुलिस कर्मी किसी नशा तस्कर की मदद करता पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाएगा। नशा मुक्ति केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा नशा तस्करी व वारदातों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन सख्त से सख्त कदम उठाएगा। Jogesh Murder Case
तेज होगी बिना नंबर प्लेट बाइक सवारों की धरपकड़
डीएसपी सुभाष बिश्नोई ने भी माना कि अधिकतर वारदातों का मुख्य कारण स्मैक, हैरोईन जैसे नशा की तस्करी व सेवन रहा है और पुलिस लगातार ऐसा काला धंधा करने वालों की धरपकड़ करने में लगी है। वहीं डीएसपी ने कहा कि शहर में बिना नंबर प्लेट बाइक सवारों पर भी पुलिस द्वारा नकेल कसी जाएगी। इस अवसर पर स्वर्णकार सभा सचिव सुरेन्द्र सोनी, व्यापार मंडल सचिव भागराम, पूर्व पार्षद सुभाष पपीया, पूर्व पार्षद चन्द्र मेहता, सिटी वेलफेयर सोसायटी प्रधान विनोद अरोड़ा, इलेक्ट्रोनिक यूनियन भीम सैन, लवली अरोड़ा, मोबाइल मार्केट यूनियन प्रधान मुकेश नारंग एमके सहित उपस्थित रहे।
शहर में बढ़ रही नशों की वारदातों
जिला उपायुक्त व एसपी को ज्ञापन सौंपने उपरांत ऑटो मार्केट यूनियन प्रधान जरनैल सिंह, समाजसेवी राजेन्द्र चैधरी काका, पूर्व नप प्रधान किशोरी लाल नारंग, जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, नागरिक अधिकार मंच प्रधान मोहन लाल नारंग व अग्रसैन बिश्नोई ने बताया कि शहर में बढ़ रही वारदातों के पीछे मुख्य वजह नशा तस्करी व युवाओं में लगातार बढ़ती चिट्टे जैसे गंभीर नशे की लत है। उन्होंने बताया कि आज जिला उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में सभी व्यापारिक-सामाजिक संगठन पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ती गुंडागर्दी व नशा तस्करी रोकने पर कार्रवाई बाबत मांग की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।