सच्चा खेड़ा गांव में बस स्टॉप की मांग
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर पुलिस व तहसीलदार बाल कृष्ण
- सच्चा खेड़ा गांव के लोगों ने की बस स्टॉप स्थापित करने की मांग
नरवाना (बिन्टू सिंह)। बुधवार को सच्चा खेड़ा गांव के लोगों ने गांव में बन रहे हिसार-चंडीगढ़ फोरलेन मार्ग पर जाम लगा बस स्टॉप स्थापित करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा सच्चा गांव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बस स्टाप्ॉ स्थापित किया गया।
जहां पहुंचने के लिए लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फोरलेन रोड का कार्य अभी प्रगतिपर है, इसलिए ग्रामीणों को लगा कि अगर गांव में पास बस स्टॉप स्थापित करवाना है तो उनके पास अभी तक तो मौका है।
लेकिन अगर फोरलेन बनकर तैयार हो गया तो उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं होगा। जाम की सूचना मिलते ही सदर पुलिस व तहसीलदार बाल कृष्ण द्विवेदी मौके पर पहुंचे। इसके लिए गांव के सभी लोगों को ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम से गांव में बस स्टॉप की मांग करनी होगी और एसडीएम के माध्यम से ही ग्रामीणों की इस समस्या का सामधान किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।