Hanumangarh: शव लेने से इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी व मेडिकल बोर्ड से दोबारा शव के पोस्टमार्टम की मांग

Hanumangarh News
Hanumangarh: शव लेने से इनकार, आरोपियों की गिरफ्तारी व मेडिकल बोर्ड से दोबारा शव के पोस्टमार्टम की मांग

पीहर पक्ष ने लगाया धरना | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से तीन बच्चों की मां को खेत में बनी डिग्गी में भरे पानी में डूबाकर उसकी हत्या करने संबंधी प्रकरण गुरुवार को गर्माया रहा। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने शव लेने से इनकार करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में धरना शुरू कर दिया। इसके चलते पोस्टमार्टम के बावजूद मृतका का शव गुरुवार को पीलीबंगा सीएचसी के मोर्चरी कक्ष में पड़ा रहा। इस प्रकरण की जांच रावतसर सीओ हंसराज बैरवा कर रहे हैं। Hanumangarh News

धरने पर बैठे रोहिताश (30) पुत्र सोहनलाल जाट निवासी चक दो सीएलडी गांव खोडां तहसील रावतसर ने बताया कि उसकी बड़ी बहन राजबाला की शादी 2012 में सुनील पुत्र रायसिंह निवासी दौलतांवाली पीएस पीलीबंगा के साथ हुई थी। उसकी बहन राजबाला ने उसे कुछ दिन पूर्व बताया कि उसके साथ मेरा पति सुनील कुमार, जेठ सुशील कुमार, जेठानी उर्मिला व सास सन्तरो मारपीट करते हैं व ताने देते हैं कि तूं सुन्दर नहीं है। उसकी बहन को उसका बहनोई सुनील कुमार कहता कि तेरे साथ मेरा मन नहीं है। मैं तो तुमको मारकर कहीं और शादी करवाऊंगा तथा तेरे को मारकर तेरी समाधी पर बैठकर शराब पिऊंगा, उस दिन मुझे शान्ति मिलेगी।

3 बच्चों की मां को डिग्गी में भरे पानी में डूबाकर उसकी हत्या करने से जुड़ा प्रकरण

रोहिताश कुमार के अनुसार करीब दस दिन पहले वह गांव दौलतांवाली में अपनी बहन राजबाला से मिलने के लिए आया तो राजबाला ने बताया कि उसका पति सुनील कुमार, जेठ सुशील कुमार व जेठानी उर्मिला उसे आए दिन तंग-परेशान व मारपीट करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। सास सन्तरो देवी कहती है कि तूं सुन्दर नहीं है, इसलिए तुझे मारकर मेरे बेटे के पीछे सुन्दर बहू लेकर आऊंगी। पति सुनील कहता है कि तेरे को मारकर शाम होने से पहले ही दूसरी औरत ले आऊंगा। तब वह अपने बहनोई व अन्य को समझा-बुझाकर अपने गांव चला गया।

बुधवार की अल सुबह करीब 5.15 बजे राजबाला के जेठ सुशील कुमार ने फोन कर कहा कि हमने तुम्हारी बहन को खेत में बनी डिग्गी में डालकर मार दिया है। इस पर वह व उसके पिता सोहनलाल, भाई भालाराम एवं परिवार के कई लोग दौलतांवाली आए तो उसकी बहन राजबाला का शव इनके खेत में बनी पानी की डिग्गी में तैर रहा था। तब उन्होंने पता किया तो पता चला कि रात्रि में किसी समय सुनील कुमार, सुशील कुमार, उर्मिला व सन्तरो देवी ने सुनियोजित तरीके से मिलकर उसकी बहन राजबाला को डिग्गी में डूबाकर जान से मार दिया है।

रोहिताश ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद अभी तक पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्यों की जानकारी नहीं दी गई है। न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उनकी मांग आरोपियों को गिरफ्तार करने व उसकी बहन के शव का दोबारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की है। जब तक मांग पूरी होती है तब तक वे मोर्चरी कक्ष में रखा उसकी बहन का शव नहीं लेंगे। Hanumangarh News

Haryana News: पीएम मोदी हरियाणा को देंगे ये बड़ी सौगात : मोहन लाल बरौली