कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: भारतीय जनता पार्टी के शामली जिला उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री को पत्र सौंपकर कस्बे के वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में स्थाई प्राचार्य तथा भूगोल व समाजशास्त्र विषयों के प्राध्यापकों की तैनाती की मांग की है। Kairana News
तहसील क्षेत्र के गांव डुन्डूखेड़ा निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के शामली जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी से लखनऊ में मुलाकात करके एक पत्र सौंपा है। बताया कि कैराना कस्बे में स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लंबे समय से स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति नही है, जिसके चलते महाविद्यालय में छात्रहित से जुड़े अनेकों कार्य प्रभावित हो रहे है। इसके अलावा, महाविद्यालय में एक अरसे से भूगोल व समाजशास्त्र विषयों को पढ़ाने के लिए प्राध्यापक तैनात नही है, जिस कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है।
कॉलेज में करीब दो हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है, परन्तु सम्बंधित विषयों के शिक्षक न होने पर उनका भविष्य अंधकारमय है। पत्र में आगे बताया कि यह महाविद्यालय दिवंगत सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के अथक प्रयासों से वर्ष-2001 में तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा स्थापित कराया गया था। कॉलेज का आवासीय परिसर भी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। भाजपा उपाध्यक्ष ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में प्राचार्य एवं भूगोल व समाजशास्त्र विषयों के प्राध्यापकों की शीघ्र तैनाती की मांग की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मोबाइल की दुकान में लाठी डंडों से लैस दबंगों ने की जमकर मारपीट