खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपमंडल के गांव सोहटी में सफाई कर्मचारी (Cleaners) की नियुक्ति करवाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपमंडल कार्यालय में पहुंचे। परंतु उपमंडल अधिकारी मौजूद ना होने के कारण उनके प्रतिनिधि को लिखित रूप में शिकायत देकर गांव में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति के लिए मांग की। ग्रामीण जितेंद्र राणा ने कहा कि गांव में एक साल से कोई कर्मचारी नहीं है। जिस कारण पूरे गांव में गंदगी फैली हुई है। गांव में पहले 2 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। Kharkhoda News
जो दोनों कर्मचारी सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। पंचायत ने बैठक करके गांव वासियों की सहमति से दोनों सफाई कर्मचारियों को हटा दिया था। क्योंकि दोनों सफाई कर्मचारी सही तरीके से काम नहीं करते थे। उन्होंने बताया कि हर रोज हमेशा शराब पीना काम से इधर-उधर भटकना ग्राम वासियों से बदतमीजी करते थे। इसलिए ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पास करके दोनों कर्मचारियों को हटा दिया उसके बाद से गांव में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है। प्रशासन से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने की मांग की है। ग्रामीण करतार का कहना है कि गांव में प्रत्येक गलियों में कूड़े के ढेर लग गए हैं बरसात के कारण गांव में गंदगी सफाई न होने के कारण बहुत ज्यादा फैल गई है बीमारियां फैलने का भी मैं भय बना हुआ है। कीड़े, मच्छर गंदगी के कारण उत्पन्न हो गए हैं। Kharkhoda News
सफाई कर्मचारी की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए। ताकि गांव में कोई भयंकर बीमारी उत्पन्न ना हो। ग्रामीण अजय का कहना है कि गांव में जो 2 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी दोनों कर्मचारी नशे के आदी हैं पुणे तो सफाई करते और अगर उनको सफाई के लिए कहते हैं तो फुल लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं इसलिए उन दोनों सफाई कर्मचारियों को गांव वासियों व पंचायत के आपसी सहमति से हटा दिया था। परंतु उसके बाद से कोई भी सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं किया है। इस मौके पर बिजेंदर, राकेश, सतीश, जसवंत, मनजीत, नीरज, जिले सिंह, सुमित्रा, जयवन्ती, मनजीता, पुष्पा, बबीता, इंद्रावती, इंद्री, विमला, सुनीता, बबली आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– विश्व जनसंख्या दिवस पर समाज सेविकाओं ने लोगों को घर-घर जाकर किया जागरूक