गन्दगी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

Miranpur News
Miranpur News : गन्दगी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

मीरापुर (सच कहूं /कोमल प्रजापति)। Miranpur News: कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क में गली में गोबर व गन्दगी के ढेर लगने से मौहल्लेवासी परेशान हैं। मौहल्लेवासियों ने नगर पंचायत में मामले के निस्तारण के लिए तहरीर दी है। नगर पंचायत मीरापुर के मौहल्ला मुश्तर्क के वार्ड 12 निवासी सलीम, वसीम, शहजाद, आसिफ, फेसल, अनीस, वसीम, अब्दुल हकीम व इरशाद आदि लोगो ने बताया कि गांधी आश्रम के सामने बाडे में कुछ लोग भैंस पालते हैं जिनका गोबर व गन्दगी घर से बाहर निकाल कर सडक पर डाल रहे हैं तथा रास्ते में अपनी भैंसा बुग्गी व तांगे खडे करते हैं जिस कारण रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। Miranpur News

गन्दगी के कारण स्कूल में जाने वाले बच्चे व मौहल्लेवासी काफी परेशान हैं। गौरतलब है कि कस्बे में कई स्थानो पर पशु पालक पशुओं का गोबर नाली में बहाकर गन्दगी फेला रहे हैं। इस गन्दगी के ढेर में बदबू फेल रही है जिस कारण इसमें मच्छर व बीमारी के किटाणु पनप रहे हैं जिससे बीमारी फेलने का अंदेशा बना हुआ है। मौहल्लेवासियों ने नगर पंचायत अधिशासी व चेयरमैन से मामले के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है। Miranpur News

चेयरमैन जमील अहमद ने बताया कि इस सम्बंध मौहल्लेवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। जल्द ही सफाई कर्मचारियों को भेजकर गन्दगी के ढेर को हटा दिया जायेगा तथा कस्बे के अन्दर चल रहे डेरी संचालको को नोटिस दिया जायेगा तथा गन्दगी करने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– अवैध हथियार बरामदगी के आरोपी को कारावास की सजा