खुरगान सोसायटी के एमडी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Kairana News
Kairana News: हाई मास्क लाइट पोल सुनहेरी मस्जिद के पास लगवाने की मांग

मलकपुर में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति इस्सापुर खुरगान के सभापति व उप-सभापति ने डीएम शामली को भेजा शिकायती-पत्र

  • प्रबंध निदेशक पर रिश्वत मांगने व मनमानी करने के लगाए आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: किसान सेवा सहकारी समिति इस्सापुर खुरगान के प्रबंध निदेशक पर रिश्वतखोरी व मनमानी के आरोप लगे है। समिति के सभापति व उप-सभापति ने डीएम शामली को शिकायती-पत्र भेजकर एमडी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News

क्षेत्र के गांव मलकपुर में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति इस्सापुर खुरगान के सभापति इमरान अली व उप-सभापति तसव्वर अली ने डीएम शामली अरविंद चौहान को शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि समिति में तैनात प्रबंध निदेशक प्रत्येक कार्य में अपनी मनमानी करता है तथा सोसायटी से जुड़े किसी भी कार्य में उनसे सलाह नही लेता है। वह उनकी सहमति के बिना ही किसी भी व्यक्ति के हक में प्रस्ताव कर देता है। एमडी ने अभी हाल ही में ऐसा प्रस्ताव किया है। आरोप है कि एमडी प्रत्येक प्रस्ताव करने के पैसे मांगता है। Kairana News

पत्र में एमडी पर किसानों के कार्य समय पर न किये जाने के भी आरोप लगाए गए है। उक्त एमडी समिति कार्यालय पर भी माह में केवल एक या दो बार ही आता है। एमडी पर उच्चाधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध होने का भी रौब ग़ालिब करने के आरोप है। वहीं, समिति के एमडी का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। वह निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे है। समिति के पदाधिकारियों के साथ में सामंजस्य स्थापित करके ही सभी कार्य किये जा रहे है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जिला बार एसोसिएशन कैराना के चुनाव का बजा बिगुल