आंगनवाड़ी वर्कर पर दर्ज झूठे मुकदमें रदद करने की मांग

Demand, Abolishing, Cases, Anganwadi Worker, Haryana

पुलिस अधीक्षक से मिला यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव बादलगढ़ में आंगनवाड़ी वर्कर मलकीत कौर पर चुनावी रंजिश के तहत किए गए झूठे मुकदमें को रद्द करवाने तथा वर्कर पर घर में घुसकर रिवाल्वर के साथ हमला करने वाले सरपंच के देवर केवलकृष्ण पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस अधीक्षक से मिला और मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में यूनियन की जिला संयोजक सुनीता झलनियां, मलकीत कौर, पिंकी रानी बबनपुर, किरणपाल कौर बाड़ा व सीटू जिला उपप्रधान रमेश जाण्डली शामिल थे। एसपी ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह दोषी लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।

आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन की जिला संयोजक सुनीता झलनियां व रतिया ब्लाक प्रधान मलकीत कौर ने कहा कि गांव में चुनावी रंजिश के तहत आंगनवाड़ी वर्कर को झूठा फंसाया गया है। गांव में सरपंच महिला है और उसका देवर केवलकृष्ण स्वयं सरपंच होने की बात करता है। सरकार के सारे काम केवलकृष्ण देख रहा है।

उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को रात्रि करीब 8 बजे केवलकृष्ण आंगनवाड़ी वर्कर के घर पिस्तौल लेकर आया और गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इसकी वर्कर ने रतिया थाने में शिकायत की थी लेकिन वर्कर पर ही सरपंची की ताकत से केवल कृष्ण ने झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि केवल कृष्ण जो वर्कर मलकीत कौर को नाजायज परेशान कर रहा है, के खिलाफ कार्यवाही की जाए और मलकीत कौर पर झूठे मुकदमें को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं और वर्कर परेशानियों के चलते बहुत दु:खी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।