नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कम हो रही है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इस बीच डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भी चिंता बढ़ा दी है। इसके मामले मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्या में आ रहे हैं। उधर पंजाब में भी कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट का केस सामने आया है। कई अन्य सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है।
महाराष्ट्र में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट के आए मामले
मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में ही कुल 9 मामले दर्ज किए गए। हालांकि ये मामले बिना लक्षण वाले हैं। गौरतलब हैं कि पूरे महाराष्ट में करीब दो दर्जन डेल्टा प्लस के मामले सामने आ चुके हैं। चिंता की बात ये है कि मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामले फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए केस अधिक आए हैं, जिसके बाद टास्क फोर्स की ओर से चेताया गया कि राज्य में अगले दो तीन हफ्ते में कोरोना की तीसर लहर दस्तक दे सकती है।
कोरोना अपडेट राज्य
पंजाब: सक्रिय मामले 367 घटकर 5274 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 572723 हो गयी है जबकि 15944 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 114 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 3552 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 22366 हो गयी है तथा अब तक 1679096 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
हरियाणा: सक्रिय मामले 170 घटकर 1990 रह गये हैं। राज्य में इस महामारी से 9333 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 756679 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामलों में 30 की कमी आने के साथ इनकी संख्या घटकर 1767 रह गयी है। यहां आठ और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24948 हो गयी है। वहीं 1406760 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 215 घटकर 1280 रह गये हैं तथा अब तक 779432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8849 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
अन्य राज्य
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8905, उत्तराखंड में 7074, झारखंड में 5106, जम्मू-कश्मीर में 4284, असम में 4344, हिमाचल प्रदेश में 3463, ओडिशा में 3761, गोवा में 3022, पुड्डुचेरी में 1734, मणिपुर में 1085, चंडीगढ़ में 807, मेघालय में 807, त्रिपुरा में 662, नागालैंड में 479, सिक्किम में 298, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 162, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 88 लक्षद्वीप में 47 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।