दिल्लीवालों ने तोड़ा विराट का कान

Virat Kohli
IPL 2025 Update: चोट की वजह से विराट कोहली के खेलने को लेकर हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के राजधानी स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाए गए मोम के पुतले के दाएं कान को दिल्ली वालों ने तोड़ डाला। विराट के मोम के पुतले का बुधवार को अनावरण किया गया था और विराट के इस पुतले को नज़दीक से देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसक विराट के पुतले के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए इतने उतावले हो उठे कि किसी ने उनके दाएं कान को ही क्षतिग्रस्त कर दिया। आमतौर पर संग्रहालयों में रखी गई मूर्तियों एवं कलाकृतियों को दूर से ही देखने की अनुमति होती है। (Virat Kohli)

लेकिन मैडम तुसाद संग्रहालय की अपनी एक अलग नीति है जिसके तहत वह चाहते हैं कि प्रशंसक अपने हीरो को नज़दीक से देख सकें, उसके साथ फोटो खिंचवा सकें और उनके साथ खड़े होने का अहसास ले सकें। मैडम तुसाद के दिल्ली स्थित संग्रहालय में संभवत: यह इस तरह का पहला हादसा है कि कोई पुतला क्षतिग्रस्त हो गया। विराट के पुतले का जब सुबह अनावरण हुआ तो उस समय सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन भीड़ बढ़ती गई, चाहने वालों की सेल्फी खिंचवाने की चाहत बढ़ती गई और इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि संग्रहालय प्रबंधन ने तुरंत हरकत में आते पुतले के क्षतिग्रस्त कान को ठीक करवा लिया। विराट के पुतले को ठीक करवाकर पुन: उनकी जगह लगा दिया गया है। (Virat Kohli)