नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा (kapil mishra) ने शनिवार को कहा कि अब यहां के अधिकारियों को 24 घंटे काम करना होगा। काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई जगहों पर सड़कों की हालत खराब है। हम इसे लेकर लगातार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। सभी सड़कों को ठीक किया जाएगा। हमने जो भी वादे दिल्ली की जनता से किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। Delhi News
कपिल मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र खजूरी खास चौक का दौरा किया और वहां की मौजूदा स्थिति का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री सड़क पर हैं। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि दिल्ली की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस दौरान सड़कें भी ठीक की जाएंगी और पानी और सीवरेज की समस्या भी दूर की जाएगी, ताकि दिल्ली के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। Delhi News
Congress Protests: विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन!