दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

Delhis air quality 'very poor'

नयी दिल्ली l दिल्ली में वायु की गुणवत्ता मंगलवार को भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 332 दर्ज किया गया जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। हवा की धीमी गति, पराली जलाना और अन्य मुख्य कारणों से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता के बेहद खराब होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और उच्च सापेक्ष आर्द्रता 87 फीसदी दर्ज की गई। गाजीपुर, आनंद विहार जैसे कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता का स्तर खतरनाक स्थिति पर है और आसमान में धुंध छाई है। एनसीआर के आसपास के क्षेत्र में भी वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है। इसके साथ-साथ उत्तरी राज्यों के कई इलाकों में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।