दिल्ली : सुबह के वक्त शाम जैसा नजारा, धूलभरी आंधी में घटी दृश्यता

हरियाणा के कई इलाकों में बारिश के आसार, आसमान में छाए बादल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सुबह सवेरे धूलभरी आंधी का दौर शुरू हो गया। धूलभरी आंधी के कारण कई क्षेत्रों में दृश्यता कम हो गई। जिससे सुबह के वक्त ही शाम जैसा नजारा बन गया। राहत की बात ये रही कि तेज हवाओं ने झुलसा देने वाली गर्मी से राहत जरूर दिलाई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएसडी) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली सटे हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार हरियाणा के नारनौल, बावल, फतेहाबाद और राजस्थान के कोटपुतली, खैरताल, राजगढ़ और इससे सटे क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली में भी गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए गए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।