दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन पर FIR, हो सकती है गिरफ्तारी

FIR on Tahir, may be arrested - Sach Kahoon news

आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर फैली हिंसा अब थम गई है।  लेकिन हिंसा थमने के बाद अब जख्मों का दिखना शुरू हो गया है। दिल्ली के करावल नगर में हिंसा का आरोप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा है। इस आरोप के बाद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। दयालपुर पुलिस थाने में हुसैन के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ताहिर पर आरोप था कि उन्होंने हिंसा भड़काई है, उनके घर का उपद्रवियों ने इस्तेमाल किया। दबाव बढ़ा तो पार्टी ने एक्शन लिया और पुलिस ने भी अंकित शर्मा के कत्ल के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।

केजरीवाल बोले- दोषी पर हो कार्रवाई

  • सीएम अरविंद केजरीवाल को भी कहना पड़ा कि अगर मेरी पार्टी का नेता दोषी पाया गया है तो उसे दोगुनी सजा दी जाए।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए।

पुलिस ने दर्ज किया केस

आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पत्थरबाजी, पेट्रोल बम फेंकने और छत पर मौजूद दर्जनों उपद्रवियों की तस्वीर जब वायरल हुई तो बवाल मच गया। शुरू में तो आप नेता ने आरोपों से इंकार करते हुए खुद को प्रताड़ित साबित करने की कोशिश की। लेकिन अब ना सिर्फ पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है बल्कि आप ने भी पार्टी से निलंबित यानी सस्पेंड कर दिया है।

ताहिर हुसैन की फैक्ट्री सील

  • वायरल विडियो में उपद्रवियों के साथ दिखने वाले ताहिर हुसैन की पहले फैक्ट्री सील की गई
  • कुछ घंटों में हत्या का केस दर्ज हुआ
  • और बाद में जांच पूरी होने तक आप ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।