डीयू : अब 1 मई से शुरु होगी एडमिशन प्रक्रिया

delhi university

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ऐडमिशन की प्रक्रिया अब 15 अप्रैल के बजाय 1 मई से शुरू होगी। डीयू का (delhi university) इरादा था कि इस बार ऐडमिशन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन की खिड़की करीब एक महीने पहले 15 अप्रैल को खोल दी जाए, मगर यह मुमकिन नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह है ऐडमिशन की प्रक्रिया में होने वाले बदलाव खासतौर पर कटआॅफ से जुड़े बदलाव। डीयू की ऐडमिशन कमिटी की उम्मीद है कि अप्रैल आखिरी हफ्ते तक तैयारी हो जाएगी। यूनिवर्सिटी का कहना है कि अभी कुछ चीजों पर काम होना बाकी है, ऐसे में 1 मई से ही ऐडमिशन प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।

डीयू के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ. राजीव गुप्ता का कहना है कि 15 अप्रैल हमने संभावित तारीख दी थी और अब 1 मई से हमें उम्मीद है कि (delhi university) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी यह फाइनल नहीं है, शेड्यूल पर काम किया जा रहा है। 15 अप्रैल से ऐडमिशन प्रक्रिया शुरू करना मुमकिन नहीं है, क्योंकि इस बार कुछ बदलाव होने हैं, इसके लिए हमें सिस्टम बदलना है, जिसमें वक्त लगेगा। हालांकि, उन्होंने ऐडमिशन प्रक्रिया के बदलावों के बारे अभी खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा, इन दिनों ऐडमिशन कमिटी शेड्यूल पर काम कर रही है।

अधिकारियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन विंडो अप्रैल आखिर में खुलेगी, इसके बाद सीबीएसई के रिजल्ट (संभावित मई तीसरे हफ्ते) के आसपास इसे खोला जाएगा, ताकि नंबर अपडेट किए जा सकें। ऐसा पहली बार हो रहा है कि डीयू का ऐडमिशन पोर्टल स्टूडेंट्स के मार्क्स और कोर्स अपडेट करने के लिए दोबारा भी खोला जाएगा। प्रशासन सीबीएसई से भी स्टूडेंट्स का डेटाबेस साझा करने की मांग कर रहा है, ताकि रोल नंबर डालने ही नंबर खुद अपलोड हो जाएं। इससे वेरिफिकेशन में डीयू को काफी आसानी होगी, क्योंकि यूनिवर्सिटी में 80% स्टूडेंट्स सीबीएसई से ही होते हैं। डीयू में करीब 66 हजार सीटों के लिए ऐडमिशन प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन दो स्टेप में खोलने का इरादा है।

प्रशासन ने पहले इसे 15 अप्रैल से 7 मई और फिर 20 मई से खोलने का प्लान बनाया था, मगर अब यह तारीखें खिसकेंगी। एक अधिकारी का कहना है कि अब पोर्टल अप्रैल आखिर में खुलेगा, ताकि स्टूडेंट्स रिजल्ट से पहले बाकी डॉक्युमेंट्स की व्यवस्था कर लें। खासतौर पर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटे के लिए डॉक्युमेंट की आवश्कता होती है। इस पर दोनों कैटिगरी के ट्रायल भी जल्द 20 मई के आसपास शुरू होंगे। पिछले साल यह जून में हुए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।