विवेकानन्द कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राएं करेंगी राजनगर एक्सटेंशन की समस्याओं और सुविधाओं पर शोध

Ghaziabad News
Ghaziabad News : विवेकानन्द कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राएं करेंगी राजनगर एक्सटेंशन की समस्याओं और सुविधाओं पर शोध

फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए का विवेकानन्द कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ हुआ अनुबंध | Ghaziabad

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की पोश कॉलोनी राजनगर एक्सटेंशन की एओए टीम ने विवेकानंद कॉलेज, दिल्ली विश्व विद्यालय की प्रिंसिपल से मिलकर एक एमोयू साइन किया है। यह जानकारी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए के कार्यकारिणी सदस्यों ने दिल्ली के विवेक विहार स्थित विवेकानन्द कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रधानाचार्य से अहम वार्ता की। Ghaziabad

और वार्ता के बाद कॉलेज और फेडरेशन के बीच हुए अनुबंध हेतु एक वचन-पत्र (एमओयू) प्रधानाचार्य डॉ. हिना नंदराजोग व अध्यक्ष सचिन त्यागी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। संस्था अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि फेडरेशन महासचिव डॉ. सीमा शर्मा कॉलेज में पर्यावरण विभाग की विभागाध्यक्ष हैं। हस्ताक्षरित हुए इस वचन-पत्र के माध्यम से विवेकानन्द कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से चयनित छात्राएं उनके नेतृत्व में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के निवासियों से मिलकर यहां के रहन-सहन, सुविधाओं एवं समस्याओं आदि सभी पर शोध करेंगी व शोध प्रस्ताव का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा उल्लिखित उच्च शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना होगा। Ghaziabad News

साथ ही राजनगर एक्सटेंशन के स्थानीय मुद्दों को चिह्नित करते हुए, परियोजनाओं, बेहतर पर्यावरण, सामाजिक और शासन परिणामों में यह शोध सहायक सिद्ध होगा। चूंकि फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए एवं विवेकानन्द कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा शोध के परिणाम आवश्यक सुधार और कार्यवाहियों के उद्देश्य से केंद्र व प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों एवं मंत्रालयों को पत्र-व्यवहार आदि माध्यमों से साझा किए जाएंगे।

प्रधानाचार्य डॉ. हिना नंदराजोग ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए फेडरेशन की सराहना की और बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम जिनमें छात्राओं को सामाजिक सहभागिता का मौका मिले कॉलेज की ओर से प्राथमिकता में रहे हैं, जिनके लिए उनकी ओर से अपेक्षित सहयोग किया जाता रहेगा।

फेडरेशन उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं को मिलने वाले व्यावहारिक अनुभव के कारण उनके भविष्य की दृष्टि से अत्यंत मूल्यवान सिद्ध होगा, जो अनुभव के साथ-साथ छात्राओं को नागरिक उत्तरदायित्व की बेहतर समझ भी प्रदान करेगा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Protest of E-rickshaw Driver: ई-रिक्शा चालकों का जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन