हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश दिल्ली दंगा: ...

    दिल्ली दंगा: पुलिस ने 17,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

    Delhi riot Police files 17,500 pages charge sheet
    नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी माह में हुए दंगों पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने बुधवार को कड़कड़डूमा अदालत में बुधवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया जिसमें 15 आरोपियों के नाम है। विशेष शाखा की चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 15 आरोपी हैं। विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दाखिल आरोप पत्र में ताहिर हुसैन के अलावा इशरत जहां, मुहम्मद परवेज अहमद, मुहम्मद इल्यास, सैफी खालिद, मिरांन हैदर, सफूरा जारगर, सफा उर रहमान, आसिफ इकबाल तन्हा, शादाब अहमद, नताशा नरवाल, देवांगना कलिता, तस्लीम अहमद, सलीम मल्लिक, अथर खान शामिल हैं। हालांकि इस आरोप पत्र में उमर खालिद और शरजील इमाम का नाम शामिल नहीं है। उमर को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है। चार्जशीट कुल 17,500 पृष्ठों की है। पुलिस ने अदालत में कहा कि दिल्ली हिंसा के मामले में कुल 747 लोगों को गवाह बनाया गया है। विशेष शाखा ने अदालत से कहा कि उसने उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा की सभी प्राथमिकयों का अध्ययन किया है। इस मामले में आगे पूरक चार्जशीट दायर करेंगे जिसमें और आरोपियों को शामिल किया जायेगा। पुलिस ने अदालत को बताया कि दिल्ली हिंसा के मामले में कुल 747 बनाया है। करीब साढ़े सत्रह हजार के आरोपपत्र में 2,692 पन्ने चार्जशीट का ऑपरेटिव हिस्सा है। शाखा ने अदालत को बताया कि उनको चार्जशीट पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों से अनुमति मिल गई है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।