दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग खाली करवाया, चप्पे-चप्पे पर नजर

Shaheen Bagh

3 महीने से चल रहे CAA विरोधी प्रदर्शन के टेंट उखाड़े

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 101 दिन से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन को हटा दिया गया है कोरोना वायरस महामारी की वजह से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह शाहीन बाग में कड़ी सुरक्षा के बीच धरना स्थल को साफ करते हुए वहां से सभी टेंट हटा दिए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजधानी में पूरी तरह से लॉकडाउन के बीच जाफराबाद में एहतियातन भारी सुरक्षा तैनात किया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान शाहीन बाग और जाफराबाद में चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और लोगों पर नजर रखे हुए हैं।

कोरोना के कारण हो रही है कार्रवाई

  • शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गए
  • साथ ही नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया
  • दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस और धारा-144 की दलील देते हुए एक घंटे में यह कार्रवाई की
  • इस दौरान पुलिस ने 6 महिलाओं और 3 पुरुषों को हिरासत में ले लिया
  • दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कर्फ्यू के दौरान लोगों से घर पर रहने की अपील की है।
  • आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही कर्फ्यू से छूट दी गई है।
  • आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।