Delhi-NCR Earthquake: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा हो! पहले तो रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और अब सोमवार की अल सुबह नई दिल्ली में आए तेज भूकंप से दिल्ली-एनसीआर हड़बड़ाकर उठे, नींद से जागे। इस तेज भूकंप से दिल्ली वासियों में हड़कंप मच गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद आदि क्षेत्रों निवासियों ने सोशल मीडिया पर शेयर करके भूकंप के बारे में जानकारी दी और अपनी आपबीती बताई। उनके द्वारा ये भूकंप पिछले आए भूकंपों से कहीं ज्यादा शक्तिशाली थे।Delhi Earthquake
सोशल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 दर्ज की गई। बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क का इलाक ा था। इस दौरान कुछ लोगों ने जमीन कंपकंपाने की भी तेज ध्वनि सुनी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सतह से 5 या 10 किलोमीटर नीचे आने वाले उथले भूकंप, सतह से नीचे आने वाले भूकंपों की तुलना में ज्यादा नुकसान पहुँचाते हैं। आज दिल्ली में आया भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली में आए भूकंप के कुछ भय करने वाले वीडियो भी शेयर किए हैं। Delhi Earthquake
Civil Hospital Sirsa: नवजात का डीएनए करवाने के लिए भटक रहे दंपति, बोले: नहीं मिल रहा न्याय