Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: नई दिल्ली, (एजेंसी)। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिल्ली सरकार ने जो मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना चलाई थी, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने का प्रावधान रखा गया था, उसको लेकर वित्त विभाग ने बजट की कमी का हवाला देते हुए योजना को बंद करने की ओर इशारा किया है। वित्त विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Delhi Mahila Samman Yojana Break
जानकारी के अनुसार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि जल्द ही मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी और पंजीकरण की व्यवस्था संपन्न होने के बाद महिलाओं के बैंक खाते में योजना के तहत एक हजार रुपये भेज दिए जाएंगे। चूंकि, दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि दिल्ली सरकार इस योजना पर ब्रेक लगा सकती है।
2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा तो की थी। लेकिन अब सरकार बजट की कमी के चलते इसे बंद करने की योजना बना सकती है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये देने का ऐलान किया गया था। दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए बजट में 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया था।
लेकिन अब वित्त विभाग के अधिकारियों ने इस बात की ओर इशारा किया गया है कि महिलाओं को मिलने वाली इस योजना के लाभ से दिल्ली सरकार का बजट 2025-26 घाटे में जा सकता है। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ 18 साल से 60 साल उम्र की महिलाओं को मिलना था। इसके लिए महिला का दिल्ली का वोटर होना अनिवार्य है। इस योजना के तहत महिला की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। 2.50 लाख रुपये ज्यादा सालाना आय नहीं होनी चाहिए। Delhi Mahila Samman Yojana Break
Delhi Murder: शाहदरा में कारोबारी पर दे-दनादन गोलियां दाग की हत्या