दिल्ली: रोहिणी में लेडी सब इंस्पेक्टर की हत्या

Delhi: Lady Sub Inspector murdered in Rohini

 हत्या के आरोपी पीएसआई दीपांशु ने भी खुदकुशी कर ली है। Lady Sub Inspector murdered

  • करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है।

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला सब इंस्पेक्टर (Lady Sub Inspector murdered) की देर रात हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था. उसने भी खुदकुशी कर ली है। करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है। आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। जिस पिस्टल से महिला पीएसआई को गोली मारी गई थी। पुलिस के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया था. दोनों बैचमेट थे. अभी पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से दीपांशु ने प्रीति को गोली मारी।

दरअसल राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात थीं. रात के वक्त वो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मेट्रो से पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची थीं और फिर पैदल ही अपने घर की निकलीं।

3 राउंड आरोपी ने की थी फायरिंग

जब ने मेट्रो स्टेशन से केवल 50 मीटर ही आगे बढ़ीं। तभी पीछे से एक युवक ने प्रीती पर गोलियां चला दी।तीन राउंड की गोलीबारी में दो गोली प्रीती को लगी, जबकि एक बगल से जा रही कार के पिछले शीशे में जा लगी । प्रीति को एक गोली सिर में लगी थी।इसके बाद प्रीति वहीं गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की तो उन्हें पता लगा कि मरने वाली महिला सब-इंस्पेक्टर हैं।मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई. फोरेंसिक टीम ने मौके से काफी सुराग जुटाए हैं।

घर के पास में ही हुई हत्या

  • जिस जगह पर प्रीति की हत्या हुई वहां से प्रीति का घर पास में ही था।
  • सोनीपत की रहने वाली प्रीति किराए पर घर लेकर रोहिणी में रहती थीं।
  • पुलिस को मौके से कुछ सीसीटीवी भी मिले हैं।
  • जिनसे साफ हुआ है कि आरोपी अकेले था और पैदल ही था।
  • सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
  • अब आरोपी ने खुदकुशी कर ली है।
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।