महिला मित्र के जरिए मुखबिरी करवाई थी
28 नवंबर को पुलवामा में मिली थी इम्तियाज अहमद मीर की बॉडी
नई दिल्ली।
पुलवामा में पिछले महीने हुई सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अली की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक हिज्बुल ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अंसार उल हक नाम के हिज्बुल आतंकी को इम्तियाज की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि महिला मित्र के जरिए अंसार ने इम्तियाज की मुखबिरी करवाई थी।
प्रमोद कुशवाहा ने बताया िक अंसार ने अपनी एक महिला मित्र से इम्तियाज अहमद से लिफ्ट मांगने को कहा था। महिला मित्र के जरिए ही हिज्बुल आतंकवादियों को इम्तियाज के बारे में जानकारी मिली थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 28 अक्टूबर को आतंकियों ने सीआईडी में सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर (30) की हत्या कर दी थी। इम्तियाज छुट्टी लेकर माता-पिता से मिलने घर जा रहे थे।आतंकी उन्हें पहचान न पाएं, इसके लिए इम्तियाज ने दाढ़ी कटा ली थी। लेकिन बच निकलने में वह नाकाम रहे। यह बात इम्तियाज के साथियों ने बताई है। मीर को चेतावनी दी गई थी कि घर जाते वक्त उन पर आतंकी हमला हो सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।