नई दिल्ली। 2020 के दंगों के मामले में राजद्रोह के आरोपों से जुड़े शरजील इमाम दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने जमानत दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2020 के दंगों के मामले में राजद्रोह के आरोपों से जुड़े शरजील इमाम को जमानत दे दी है, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 29 मई को रिपोर्ट की। जस्टिस सुरेश कुमार कैत और मनोज जैन की खंडपीठ ने इमाम को वैधानिक जमानत दी, बार एंड बेंच ने रिपोर्ट की। दिल्ली के जामिया इलाके और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए उन्हें राजद्रोह के आरोपों और यूएपीए मामले के तहत जेल में रखा गया था। बीएंडबी ने कहा कि जमानत के बावजूद, इमाम दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में अन्य आरोपों के लिए जेल में ही रहेंगे। Delhi High Court
Gold Price Today : सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी उछली!