
Delhi Government Scheme: नई दिल्ली। दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आज से आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण आरंभ हो गया है। इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को कुल 10 लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त होगी, जिसमें से 5 लाख रुपये का लाभ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के अंतर्गत तथा शेष 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। Delhi Senior Citizens News
इस योजना का शुभारंभ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने औपचारिक तौर पर योजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार, सांसद मनोज तिवारी, मंत्री आशीष सूद और कई अन्य वरिष्ठ नेता तथा विधायक उपस्थित रहे। दिल्ली के विभिन्न भागों से आए सैकड़ों बुजुर्गों ने इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत किया।
बुजुर्ग सरकारी और निजी अस्पतालों में बिना किसी शुल्क के उपचार प्राप्त कर सकेंगे
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अब दिल्ली के बुजुर्ग पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों में बिना किसी शुल्क के उपचार प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें किसी भी प्रकार की जमा राशि देने की आवश्यकता नहीं होगी; समस्त चिकित्सा व्यय सरकार वहन करेगी। उन्होंने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली के नागरिकों का अधिकार रोक रखा था, किंतु अब दिल्ली अपने अधिकार से चलेगी और कोई भी बुजुर्ग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहेगा। Delhi Senior Citizens News
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक, चाहे वे किसी भी आर्थिक या सामाजिक पृष्ठभूमि से हों, बिना किसी आय सीमा के लाभ उठा सकेंगे। यदि कार्ड उपलब्ध न हो तो आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर भी इलाज की सुविधा मिलेगी। दिल्ली में अनुमानित 33 लाख नागरिक इस योजना के लाभार्थी बनेंगे, जिनमें 70 वर्ष से कम आयु के नागरिक भी शामिल हैं। यह पहल बुजुर्गों को न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि उनकी मानसिक चिंता भी कम करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद मनोज तिवारी ने इसे दिल्ली के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2024 के चुनाव में किया गया वादा आज पूरा हो गया है। उन्होंने कार्यक्रम में बुजुर्गों के हर्षोल्लास का वर्णन करते हुए इसे “मोदी की गारंटी” बताया।
योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए राहत का कार्य करेगी
विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए राहत का कार्य करेगी, वहीं कपिल मिश्रा ने पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यदि इच्छा शक्ति होती तो यह योजना बहुत पहले लागू हो सकती थी। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने पहले ही कैबिनेट निर्णय में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का संकल्प लिया था और अब दिल्ली के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को स्वास्थ्य संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी।
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि चाहे व्यक्ति रिक्शा चालक का पिता हो या विमान चालक का, सबको बिना भेदभाव के 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना अब वास्तविकता में बदल रहा है और बुजुर्गों के जीवन में स्वास्थ्य सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित हो रहा है। कार्यक्रम में शामिल अनेक बुजुर्गों ने योजना के प्रति आभार प्रकट किया। योगिता बग्गा ने कहा, “यह हमारे लिए अत्यंत आवश्यक योजना है। मोदी जी का आभार।” आदर्श सहगल ने इसे गरीबों के लिए वरदान बताया, वहीं वीणा बजाज और सुदेश रानी ने भी इस योजना से मिल रही मानसिक शांति के लिए सरकार का धन्यवाद किया। Delhi Senior Citizens News
Gold-Silver Price Today: सोना, चांदी हो गया आज सस्ता, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी नरमी