Firecrackers Ban in Delhi: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोमवार को दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने सर्दी में वायु प्रदूषण की रोकथाम को 1 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक मीडिया रिपोर्ट में दी। Delhi Air Pollution
प्रतिबंध में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी भी शामिल | Delhi Air Pollution
रिपोर्ट में राय ने एक बयान में कहा, ‘‘पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है जोकि 1 जनवरी, 25 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी भी शामिल है। प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग के सहयोग से एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।’’ Delhi AQI
रिपोर्ट के अनुसार यह प्रतिबंध दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना का हिस्सा है, जोकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित है। Delhi Air Pollution
Assembly Election 2024: हिसार में आयोजित किसान महा पंचायत में हुए बड़े फैसले!