बेंगलुरु (एजेंसी)। शेफाली वर्मा (80 नाबाद) और जेस जॉनासन (61 नाबाद) की विस्फोटक पारियों के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौ विकेट से धोकर प्लेआॅफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। एलिस पेरी (60 नाबाद) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने पांच विकेट पर 147 रन बनाये थे जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने विजय लक्ष्य 33 गेंद शेष रहते एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी जब कप्तान मेग लानिंग सिर्फ दो रन बना कर आउट हो गयी और दिल्ली के सिर्फ पांच रन बने थे। ऐसे में मुकाबले के दिलचस्प होने के आसार दिख रहे थे मगर शेफाली और जॉनासन ने बेखौफ अंदाज में बेंगलुरु के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी।
दोनो छोर से गेंदबाजों की हो रही धुनायी से क्षेत्ररक्षक भी असहज दिखे। कप्तान स्मृति मंधाना ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिये हरसंभव प्रयोग किये और अपने सात गेंदबाजों को उतारा मगर नतीजा सिफर रहा और दिल्ली ने बड़ी ही आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया। शेफाली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 43 गेंद खेलकर आठ चौके और चार छक्के लगाये जबकि जॉनासन ने 38 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा। इससे पहले दिल्ली की एकमात्र अर्धशतकवीर पेरी ने राघवी विष्ट (33) के साथ तीसरे विकेट के लिये 66 रन की भागीदारी की। उन्होने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 47 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाये। राघवी के आउट होने के बाद बेंगलुरु की रन गति धीमी रही और आखिरी 23 गेंदों में टीम 28 रन ही जोड़ सकी।
बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला आज नहीं चला और वह मात्र आठ रन का ही योगदान दे सकी। डेनिएल वायट ने 21 रन बनाये। दिल्ली के लिये शिखा पांडे और श्रीचरणी ने दो दो विकेट चटकाये। मरीजान कॉप को एक विकेट मिला।