Delhi: दिल्ली क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी सफलता, 4 साल से फरार अपराधी धरा

Delhi News
दिल्ली क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी सफलता, 4 साल से फरार अपराधी धरा

Delhi Crime Branch: नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मोती नगर में दर्ज एक लूट और अपहरण के मामले में वांछित अपराधी जीत पाल उर्फ मोंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 33 वर्षीय जीत पाल को अदालत ने 1 जून 2024 को अपराधी घोषित किया था। वो 4 साल से फरार था। Delhi News

गत शनिवार को एसआई हितेश भारद्वाज को जीत पाल की लोकेशन की सूचना मिली। इस पर इंस्पेक्टर अजय शर्मा की अगुवाई में एक टीम बनाई गई, जिसमें एसआई हितेश भारद्वाज, एएसआई पवन, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, विकास, मंदीप और आकाश नैन शामिल थे। एसीपी नरेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीत पाल को कुतुब विहार, गोयला डेयरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस गिरफ्तारी को अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मान रही है।

जीत पाल ने सख्ती से पूछताछ के बाद अपराध की बात कबूल की | Delhi News

गिरफ्तारी के बाद, शुरूआत में जीत पाल ने लूट और अपहरण के आरोपों को नकारा, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपने साथियों नकुल और अजय के साथ मिलकर अपराध करने की बात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार, यह गैंग लूट और अपहरण की वारदातों में सक्रिय था। 4 साल पहले पुलिस ने जीत पाल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसने जमानत मिलने के बाद कोर्ट की सुनवाई से बचते हुए फरारी काटी।

जीत पाल उर्फ मोंटी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और 2019 में दिल्ली आकर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। यहां वह अपराधियों के संपर्क में आया और लग्जरी जिंदगी जीने की चाहत में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा। जीत द्वारका के विजय एन्क्लेव में रहता था। क्राइम ब्रांच की इस बड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि दिल्ली पुलिस फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। कहा जा रहा है कि जल्द ही अन्य अपराधियों को भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। Delhi News

Haryana: घर में संदिग्ध हालत में मिले महिला और युवक के शव, पुलिस जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here