दिल्ली सरकार का निजी स्कूलों को अल्टीमेटम
Delhi School Fee News: दिल्ली। राजधानी दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वृद्धि करने और अभिभावकों पर दबाव बनाने की शिकायतों के बाद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को साफ शब्दों में कहा कि जो भी निजी स्कूल मनमानी फीस वृद्धि में लिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। Delhi News
रेखा गुप्ता ने कहा कि अभिभावक अपनी शिकायतों के साथ लगातार मुझसे संपर्क कर रहे हैं। किसी भी विद्यालय को बच्चों और अभिभावकों को आर्थिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का अधिकार नहीं है। फीस निर्धारण के लिए स्पष्ट नियम हैं और उनका पालन करना अनिवार्य है। यदि कोई विद्यालय इन नियमों की अवहेलना करता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा।
अभिभावकों का विरोध क्यों? | Delhi News
गत 8 अप्रैल को दिल्ली के द्वारका स्थित एक निजी विद्यालय के बाहर अभिभावकों ने फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप था कि शुल्क न जमा करने पर बच्चों को “लाइब्रेरी अरेस्ट” में रखा गया और उन पर मानसिक दबाव डाला गया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रशासन, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस के निर्देशों की अनदेखी कर रहा है।
सरकार की कार्रवाई एवं योजना
शिकायतों के बाद, दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि निरीक्षण दल ने स्कूलों का दौरा किया है। साथ ही, सभी उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों (एसडीएम) को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूलों की जांच कर 18-सूत्रीय प्रश्नावली के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सरकार ने इस विषय पर विशेष समिति का गठन किया है और अभिभावकों के लिए एक ईमेल हेल्पलाइन भी शुरू की है, जहाँ वे अनुचित शुल्क वृद्धि की शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। Delhi News
PBKS vs KKR IPL 2025: पंजाब से हारने के बाद केकेआर के कप्तान का आया बड़ा बयान!